13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबरीमाला विवाद : मुख्यमंत्री विजयन ने भाजपा-RSS पर साधा निशाना, SC ने शीघ्र सुनवाई से किया इनकार

तिरुवनंतपुरम : केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं द्वारा पूजा किये जाने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा सुबह से शाम तक 12 घंटे की हड़ताल बुलाये जाने पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भाजपा, आरएसएस पर हमला बोला. लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित उन्होंने कहा, जो हिंसा शुरू की गयी है उससे सख्ती […]

तिरुवनंतपुरम : केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं द्वारा पूजा किये जाने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा सुबह से शाम तक 12 घंटे की हड़ताल बुलाये जाने पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भाजपा, आरएसएस पर हमला बोला.

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

उन्होंने कहा, जो हिंसा शुरू की गयी है उससे सख्ती से निपटा जाएगा. सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के नाम पर हड़ताल करना उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ हड़ताल करने जैसा है. उन्होंने बताया कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनकदुर्गा और बिंदू ने मंदिर जाने के लिए सुरक्षा मांगी थी जिसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की गयी थी.

राफेल सौदा: बोले राहुल गांधी- ‘ओपन बुक’ परीक्षा देखकर संसद से भागे पीएम मोदी

इधर सुप्रीम कोर्ट ने आज दो महिलाओं के प्रवेश के बाद सबरीमाला मंदिर अधिकारियों के मंदिर को बंद करने के फैसले के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर शीघ्र सुनवाई से इनकार किया. कोर्ट ने कहा कि सबरीमाला के अधिकारियों के खिलाफ वकीलों के समूह द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई उसके समक्ष लंबित पुनर्विचार याचिकाओं के साथ ही होगी. गौरतलब है कि कल दो महिलाओं के सबरीमाला मंदिर में पूजा किये जाने के बाद मंदिर को एक घंटे के लिए शुद्धिकरण के लिए बंद किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें