#ModiOnceMore के लिए तैयार भाजपा, नमो अगेन लिखा जैकेट, कैप, स्टिकर, दीवार घड़ी पेश किया

नयी दिल्ली : 2019 का चुनाव नजदीक है. इस चुनाव को टारगेट करते हुए भाजपा ने प्रचार का नया तरीका निकाला है. मोदी को दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जहां #ModiOnceMore हैशटैग चलाया जा रहा है वहीं, प्रचार के लिए ‘नमो अगेन’ लिखा हुआ जैकेट (hoodies), कैप, स्टिकर, किताब और दीवार घड़ी प्रस्तुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 3:48 PM


नयी दिल्ली :
2019 का चुनाव नजदीक है. इस चुनाव को टारगेट करते हुए भाजपा ने प्रचार का नया तरीका निकाला है. मोदी को दुबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जहां #ModiOnceMore हैशटैग चलाया जा रहा है वहीं, प्रचार के लिए ‘नमो अगेन’ लिखा हुआ जैकेट (hoodies), कैप, स्टिकर, किताब और दीवार घड़ी प्रस्तुत किया गया है.

जालंधर में बोले नरेंद्र मोदी, हमें ऐसे रिसर्च की जरूरत जिसके पीछे पूरी दुनिया चले

भाजपा के ट्‌विटर हैंडिल से इसके बारे में अब से कुछ देर पहले ट्‌वीट किया गया है और संदेश दिया गया है कि अपने पैशन को पहनें और दूसरों को भी इसलिए प्रेरित करें. कहना ना होगा कि भाजपा 2019 चुनाव के दंगल में उतरने के लिए पूरी तरह ताल ठोंककर तैयार है और नये-नये तरीके पर विचार कर रही है.

राफेल सौदा: बोले राहुल गांधी- ‘ओपन बुक’ परीक्षा देखकर संसद से भागे पीएम मोदी

Next Article

Exit mobile version