सिख दंगों के पीड़ितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाले फूलका का ”आप” से इस्तीफा

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एचएस फूलका ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. फूलका ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है. इस साल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर चल रही अटकलों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2019 8:41 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एचएस फूलका ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. फूलका ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी है.

इस साल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर चल रही अटकलों के बीच यह कदम सामने आया है. फूलका ने एक ट्वीट कर कहा कि वह शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस ब्रीफिंग में इस कदम के पीछे की वजह बतायेंगे. उन्होंने टि्वटर पर लिखा, मैंने आप से इस्तीफा दे दिया और केजरीवाल जी को इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि उन्होंने मुझे इस्तीफा ना देने के लिए कहा, लेकिन मैं अटल रहा. शुक्रवार शाम चार बजे नयी दिल्ली के रायसीना रोड पर प्रेस क्लब में मीडिया को आप छोड़ने की वजह और आगे की योजनाओं के बारे में बताऊंगा.

आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को खारिज नहीं किया. आप ने कहा कि उनकी राजनीतिक मामलों की समिति दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कायकर्ताओं तथा अपने नेताओं की राय पर विचार करने के बाद कोई फैसला लेगी. पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सिख रोधी दंगा मामले में हाल ही में दोषी ठहराया. फूलका ने इस मामले में पीड़ितों की ओर से पैरवी की.

Next Article

Exit mobile version