मिशन 2019 : महागठबंधन में शामिल नहीं होगी आप, 15 फरवरी तक हो सकता है उम्मीदवार का एलान
भाजपा के खिलाफ बन रहे माहौल को भुनाने की जुगत में विपक्ष, आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति का किया खुलासा 2019 आम चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के महागठबंधन बनाने की तैयारियों को आम आदमी पार्टी ने जोरदार झटका दिया है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से साफ […]
भाजपा के खिलाफ बन रहे माहौल को भुनाने की जुगत में विपक्ष, आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति का किया खुलासा
2019 आम चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के महागठबंधन बनाने की तैयारियों को आम आदमी पार्टी ने जोरदार झटका दिया है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वह किसी भी महागठबंधन में शामिल नहीं होगी और न ही किसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करने जा रही और न ही किसी महागठबंधन में शामिल होने जा रही है.
आम आदमी पार्टी दिल्ली, गोवा हरियाणा और पंजाब में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. संजय सिंह के मुताबिक, आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में चार राज्यों की कुल 33 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जिनमें दिल्ली की सात सीटें, पंजाब की 13 सीटें, हरियाणा की 10 सीटें, गोवा की दो सीटें और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है. आप की इस घोषणा के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले संभावित गठबंधन पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है.
हालांकि, इस चर्चा को तब बल मिला था जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान मोर्चा के दिल्ली मार्च के दौरान एक ही मंच पर नजर आये थे. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर असहमति जता चुके हैं.
चार राज्यों की कुल 33 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है आप
15 फरवरी तक हो सकता है उम्मीदवार का एलान
आम आदमी पार्टी 15 फरवरी तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देगी. पार्टी ने पंजाब में फिलहाल कुल 13 लोकसभा में से पांच पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं.
दिल्ली में कुल सात में से पांच सीट पर पहले ही प्रभारी घोषित हो चुके हैं, जो संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं. केजरीवाल चार जनवरी को हरियाणा के चरखी दादरी की जन सभा से लोक सभा अभियान को लॉन्च करेंगे. पार्टी की रणनीति है कि केजरीवाल को एक बार फिर से चुनाव में आजमाया जाये.
किस राज्य में कितनी सीटों पर लड़ेगी आप
राज्य सीट
दिल्ली 07
पंजाब 13
हरियाणा 10
गोवा 02
चंडीगढ़ 01
33 में से 19 सीटें भाजपा के पास
14 सीटें अन्य दलों के पास
08 सीटें होती कांग्रेस+आप के पास (महागठबंधन बनने की स्थिति में)