दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय माकन का इस्तीफा, जानें वजह

नयी दिल्ली: अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने यह फैसला लिया है और अपने निर्णय के पीछे खराब स्वास्थ्य को कारण बताया. सूत्रों की मानें तो, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माकन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और पार्टी जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 9:33 AM

नयी दिल्ली: अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने यह फैसला लिया है और अपने निर्णय के पीछे खराब स्वास्थ्य को कारण बताया. सूत्रों की मानें तो, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माकन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और पार्टी जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान किसी और को सौंप सकती है. इस्तीफे के बावजदू माकन पार्टी में सक्रिय रहेंगे. वह लोकसभा चुनाव लड़ने का प्लान बना रहे हैं.

माकन ने शुक्रवार को अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि 2015 विधान सभा के उपरान्त- बतौर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से, दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा, कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा एवं हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा, मुझे अपार स्नेह और सहयोग मिला है. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!’

यहां चर्चा कर दें कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच कुछ महीने पहले अजय माकन के इस्तीफे की खबर चर्चे में रही थी हालांकि उस वक्त पार्टी ने इससे इनकार किया था. यही नहीं अजय माकन ने पिछले साल मई में एमसीडी चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद भी इस्तीफा सौंपा था तब भी पार्टी ने इस्तीफा नहीं स्वीकार किया था.

Next Article

Exit mobile version