XLRI जमशेदपुर सहित कई संस्थानों की मदद से देश के युवा एंटरप्रेन्योर्स होंगे सम्मानित
नयी दिल्ली : कौशल विभाग और उद्यमिता मंत्रालय आज तीसरी बार राष्ट्रीय उद्यमिता अवार्ड ( The National Entrepreneurship Awards) से युवा एंटरप्रेन्योर को सम्मानित करेगा. इस समारोह के जरिये भारत सरकार युवा और कई क्षेत्रों में शानदार काम कर युवा एंटरप्रेन्योर को सम्मानित करेगी. इस समारोह में कुल 43 अवार्ड दिये जायेंगे जिसमें 39 अवार्ड […]
नयी दिल्ली : कौशल विभाग और उद्यमिता मंत्रालय आज तीसरी बार राष्ट्रीय उद्यमिता अवार्ड ( The National Entrepreneurship Awards) से युवा एंटरप्रेन्योर को सम्मानित करेगा. इस समारोह के जरिये भारत सरकार युवा और कई क्षेत्रों में शानदार काम कर युवा एंटरप्रेन्योर को सम्मानित करेगी. इस समारोह में कुल 43 अवार्ड दिये जायेंगे जिसमें 39 अवार्ड युवा एंटरप्रेन्योर को मिलेगा.
इसमें जीतने वाले उद्यमियों को एक ट्राफी, सर्टिफिकेट और 5 से 10 लाख रुपये का कैश प्राइज मिलेगा. इस आयोजन में महिलाओं केलिए विशेष अवार्ड रखा गया है. इसके अलावा दिव्यांग, एससी, एसटी के लिए भी विशेष स्थान दिया जायेगा. इस अवार्ड के जरिये युवाओं की नयी सोच, नये व्यापार की नीति और योनजाओं को बढ़ावा दिया जाता है.
इस समारोह की अध्यक्षता पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अनंत कुमार हेगड़े करेंगे. केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री श्री सुरेश प्रभु इस पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.
इन पुरस्कारों को तीन निवेश श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है – एक लाख से कम, 1 से 10 लाख के बीच और 10 लाख से 1 करोड़ के बीच. इसमें 40 वर्ष से कम आयु के छोटे से बड़े पहली पीढ़ी के सभी उद्यमियों को शामिल किया गया है. ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है जिससे प्रत्येक सामाजिक-आर्थिक श्रेणी के उद्यमी इस पुरस्कार में भाग ले सकें और उन्हें देश की अर्थव्यवस्था में उनके सार्थक योगदान के लिए यथेष्ट पहचान मिल सके
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने एक्सएलआरआई जमशेदपुर, आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, असम; आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास जैसे प्रमुख संस्थानों और संगठनों के साथ भादीगारी की है. इसमें अन्य राष्ट्रीय स्तर के संगठन टीआईएसएस मुंबई, मैनेज हैदराबाद, आईआरएमए आणंद, आरएसईटीआई बंगलौर, नाबार्ड मुंबई, राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान अहमदाबाद शामिल हैं ताकि नामांकन और आकलन की उचित प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके.
पुरस्कार नामांकनों के लिए तीन स्तर की कड़ी मूल्याकन विधि निर्धारित है. इसके साथ-साथ वास्तविक बाजार मानदंडों और कार्य प्रदर्शन सूचकांकों पर आधारित नामजद कंपनियों के विस्तृत अध्ययन पर भी विचार किया गया है. अंत में प्रख्यात और प्रसिद्ध व्यक्तियों और उद्योग विशेषज्ञों ने उत्कृष्ट पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए इन आकलनों के परिणामों का सामूहिक रूप से मूल्यांकन किया है.
इन पुरस्कारों का हकदार होने के लिए नामित व्यक्ति को 40 वर्ष से कम होना चाहिए. उसे पहली-पीढ़ी का उद्यमी होना चाहिए और उसके पास व्यापार की 51 प्रतिशत या अधिक इक्विटी और स्वामित्व होना चाहिए. महिलाओं, दिव्यांगों, अनुसूचित जातियों/जनजातियों, सीमित अवसरों वाले क्षेत्रों के उद्यमियों के लिए विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे. महिला उद्यमियों के लिए व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से उद्यम का 75 प्रतिशत या अधिक स्वामित्व होना चाहिए .