14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन का इस्तीफा

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से शुक्रवार को स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली में […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से शुक्रवार को स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. राहुल गांधी ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली में पार्टी मामलों के प्रभारी पीसी चाको और माकन के बीच बृहस्पतिवार को बैठक हुई थी. वर्ष 2015 में विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद करीब चार साल पहले 54 वर्षीय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.

माकन ने ट्विटर पर भी अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष के रूप में मुझे कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पार्टी को कवर करने वाले मीडिया और हमारे नेता राहुल गांधी जी का बहुत स्नेह मिला. इन मुश्किल घड़ियों में यह आसान नहीं था. आप सभी को धन्यवाद.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें