16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबरीमाला विवाद : हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, कल हुई थी एक प्रदर्शनकारी की मौत

पंडालम्‌ : सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले दिनों दो महिलाओं द्वारा वहां पूजा अर्चना किये जाने के बाद जो विवाद शुरू हुआ है वह आज जारी रहा. कल हिंदू संगठनों द्वारा बुलाये गये हड़ताल और प्रदर्शन के दौरान जिस कर्मा समिति के के प्रदर्शनकारी की मौत हुई […]


पंडालम्‌ :
सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले दिनों दो महिलाओं द्वारा वहां पूजा अर्चना किये जाने के बाद जो विवाद शुरू हुआ है वह आज जारी रहा. कल हिंदू संगठनों द्वारा बुलाये गये हड़ताल और प्रदर्शन के दौरान जिस कर्मा समिति के के प्रदर्शनकारी की मौत हुई उसके विरोध में आज भाजपा और आरएसएस ने विरोध मार्च निकाला.

ज्ञात हो कि कर्मा समिति के एक्टिविस्ट चंदरन की कल पुलिस के साथ हुई भिड़त में मौत हो गयी थी. हालांकि मुख्यमंत्री विजयन का कहना है कि उक्त एक्टिविस्ट की मौत हार्ट अटैक से हुई है. कल मंदिर में रजस्वला उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश का जमकर विरोध किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने जलते टायर आदि रखकर सड़कों को अवरुद्ध किया और झड़प में तीन भाजपा कार्यकर्ता घायल भी हुए. वहीं, प्रदर्शनों के बीच कुछ लोगों ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में पुलिस पर देसी बम से हमला भी किया.

इधर सबरीमाला विवाद पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार यहां महिलाओं से पूजा करानी चाहती थी तो उन्हें दिन में लेकर जाती, उन्हें रात को हिजड़ा बनाकर ले जाने के पीछे क्या वजह है. इससे मुख्यमंत्री की मंशा साफ जाहिर होती है कि वे क्या चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें