पंडालम् : सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले दिनों दो महिलाओं द्वारा वहां पूजा अर्चना किये जाने के बाद जो विवाद शुरू हुआ है वह आज जारी रहा. कल हिंदू संगठनों द्वारा बुलाये गये हड़ताल और प्रदर्शन के दौरान जिस कर्मा समिति के के प्रदर्शनकारी की मौत हुई उसके विरोध में आज भाजपा और आरएसएस ने विरोध मार्च निकाला.
Pandalam: #Sabarimala Karma Samithi activists along with BJP and RSS workers take out a march against the death of Karma Samithi activist Chandran allegedly during clashes with Police. CM had said his death was due to a heart attack. #Kerala pic.twitter.com/aSoggkLF9F
— ANI (@ANI) January 4, 2019
Meenakshi Lekhi,BJP on #SabarimalaTemple: If there is one person who has converted it into a clash zone, it is Mr Vijayan (Kerala CM). Mahilaon ko 'hijra' banakar lekar jana raat ko 1 baje, agar woh bhakt mahila thi toh din mein aana chahiye tha, lekin raat ko yeh karwahi ki gayi pic.twitter.com/5NGTaeJAXt
— ANI (@ANI) January 4, 2019
इधर सबरीमाला विवाद पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार यहां महिलाओं से पूजा करानी चाहती थी तो उन्हें दिन में लेकर जाती, उन्हें रात को हिजड़ा बनाकर ले जाने के पीछे क्या वजह है. इससे मुख्यमंत्री की मंशा साफ जाहिर होती है कि वे क्या चाहते थे.