पूरा नॉर्थ ईस्ट आज बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, न्यू इंडिया की तसवीर यहीं से उभरेगी : नरेंद्र मोदी
इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मणिपुर को, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था, उसे हम न्यू इंडिया के विकास गाथा का द्वार बनाने में जुटे हुए हैं. जहां से देश की आजादी की रोशनी दिखी थी, वहीं […]
इंफाल : प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस मणिपुर को, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था, उसे हम न्यू इंडिया के विकास गाथा का द्वार बनाने में जुटे हुए हैं. जहां से देश की आजादी की रोशनी दिखी थी, वहीं से नये भारत की सशक्त तसवीर उभरेगी.
सबरीमाला विवाद : हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, कल हुई थी एक प्रदर्शनकारी की मौत
ऐसे निरंतर प्रयासों की वजह से अलगाव को हमने लगाव में बदल दिया है. यही वजह है कि पूरा नॉर्थ ईस्ट परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है. तीस-चालीस साल से अटके हुए प्रोजेक्ट्स पूरे किये जा रहे हैं. आपके जीवन को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है.
Australia vs India, 4th Test – Live Day 2 stump: भारत का ‘विराट स्कोर’ आस्ट्रेलिया पर 598 की बढ़त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर को 125 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बने इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उपहार दिया. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक चेक पोस्ट नहीं है दर्जनों सुविधाओं का केंद्र भी है.