असम में बोले PM मोदी – NRC से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा

सिलचर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के सिलचर में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं असम के लोगों को भरोसा दिलाने आया हूं कि एनआरसी से कोई भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा. दशकों से लंबित एनआरसी को लेकर लोगों को हुई दिक्कतों, मुश्किलों के बारे में जानता हूं, हमने इस प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 4:53 PM

सिलचर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के सिलचर में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं असम के लोगों को भरोसा दिलाने आया हूं कि एनआरसी से कोई भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा. दशकों से लंबित एनआरसी को लेकर लोगों को हुई दिक्कतों, मुश्किलों के बारे में जानता हूं, हमने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय में विशेष रुचि दिखायी.

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर और काम कर रही है. यह लोगों की जिंदगी और भावनाओं से जुड़ा है. नागरिकता विधेयक किसी के फायदे के लिए नहीं है, बल्कि विगत में हुए अन्याय के लिए पश्चाताप की तरह है. उन्होंने कहा, उम्मीद है यह विधेयक जल्द ही संसद में पारित हो जायेगा. सरकार ने राज्य की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं भाषायी पहचान की रक्षा करने के लिए असम समझौते की धारा छह को लागू करने का निर्णय लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलचर की सभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की विभूतियों ने देश के लिए बड़े योगदान दिये हैं. उन्होंने कहा, असम में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं था, लेकिन यहां के लोगों राज्य में हमारी सरकार बनाने के साथ जिला परिषद में भाजपा और सहयोगी पार्टियों को अपना पूरा समर्थन किया जिसका मैं आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, आपका कर्ज हमारे ऊपर है. मैं विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मैं यहां 16 बार आ चुका हूं. इससे पहले असम से रहे प्रधानमंत्री भी इतनी बार यहां नहीं आये. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े फैसले तो लेती ही है, साथ ही कड़े फैसले भी लेती है.

Next Article

Exit mobile version