दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी, एक ने बदलवाया लिंग, मामला पहुंचा थाने

भिवानी : हरियाणा के चरखी दादरी से ऐसी खबर आयी है जिसने सबको चौंका दिया है. जी हां, यहां दो सहेलियों ने साथ रहने के लिए शादी कर ली जिसके लिए एक सहेली ने अपना लिंग बदलवाया. जानकारी के अनुसार परिजनों के विरोध जताने के बाद मामला थाने पहुंचा. सिटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 7:48 AM

भिवानी : हरियाणा के चरखी दादरी से ऐसी खबर आयी है जिसने सबको चौंका दिया है. जी हां, यहां दो सहेलियों ने साथ रहने के लिए शादी कर ली जिसके लिए एक सहेली ने अपना लिंग बदलवाया. जानकारी के अनुसार परिजनों के विरोध जताने के बाद मामला थाने पहुंचा. सिटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद युवक बनी युवती ने एसपी स्मिति चौधरी को शिकायत देकर ससुरालियों पर पत्नी को नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है. शिकायत में उसने कहा है कि युवती के परिजन शादी के खिलाफ है.

सिंह के अनुसार इसके बाद एसपी ने मामले की जांच उन्हें सौंपी जिस पर गुरुवार को उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह का प्रयास किया. सिंह ने बताया कि युवक (लिंग परिवर्तन करवाने वाली सहेली) और युवती दोनों शहर की अलग-अलग कालोनियों के रहने वाले हैं. 11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां पनपी. बाद में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, लेकिन इसमें समलैंगिकता आड़े आ रही थी. इसलिए दोनों में से एक ने लिंग परिवर्तन करवाने का फैसला किया.

उन्होंने बताया कि इसके लिए उसने अपने परिजनों को भी मना लिया. करीब एक साल पहले उसने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी करवाई. वर्तमान में युवक की उम्र 21 वर्ष और लड़की की 19 वर्ष है. सिंह के अनुसार एसपी को दी शिकायत में लड़के ने कहा है कि 29 अक्तूबर को उसने अपनी प्रेमिका से दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई और फिर दोनों दादरी आ गये. इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गये. शिकायत में उसने कहा है कि उसकी पत्नी इसके बाद उससे मिलने घर आती रही, लेकिन 19 दिसंबर के बाद से उसका पता नहीं है. उसने आरोप लगाया है कि पत्नी के परिजन उससे मिलने नहीं दे रहे हैं. सिंह के अनुसार गुरुवार को परिजनों के साथ सिटी थाने पहुंचे युवक ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराई थी.

सर्जरी पर करीब 10 लाख रुपये खर्च आया था. युवक की मां ने बताया कि कुछ रुपये तो उनके पास थे लेकिन कुछ उन्हें कर्ज भी लेना पड़ा. यह कर्ज अब तक नहीं चुका पाए हैं, जबकि एक और सर्जरी होनी अभी बाकी है. सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version