मिशन-19: तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा एक्शन मोड में

नेशनल कंटेंट सेल2019 लोकसभा चुनाव के लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लग गये हैं. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा एक्शन मोड में आ गयी है. इन तीनों राज्यों में लोकसभा सीट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 8:11 AM

नेशनल कंटेंट सेल
2019 लोकसभा चुनाव के लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में लग गये हैं. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा एक्शन मोड में आ गयी है. इन तीनों राज्यों में लोकसभा सीट को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर इन तीनों राज्यों में विशेष चुनाव विश्लेषक और पर्यवेक्षक भेजने जा रही है. पिछले दिनों जयपुर में भाजपा के सभी सात मोर्चों की बैठक भी हुई थी.

इस बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार की वजहों की समीक्षा की गयी और मिशन-25 के तहत लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों को पकड़ को बरकरार रखने की रणनीति बनायी गयी. भाजपा को पिछले चुनाव में राजस्थान की सभी 23 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी. उन सीटों पर दोबारा कमल खिलाने की भाजपा ने रणनीति बनायी है. इसके लिए भाजपा ने 12 जनवरी से दो मार्च के बीच होने वाले कई कार्यक्रम तय किये हैं. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नौ जनवरी को राजस्थान के जयपुर में किसान रैली करेंगे और इसके जरिये मिशन 2019 की हुंकार भरेंगे.

आंध्र प्रदेश सरकार बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को बांटेगी कार

हैदराबाद: सूत्रों के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने राज्य में बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को स्विफ्ट डिजायर कार देने का फैसला किया है. ये कारें स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाओं के दी जायेंगी. कार्यक्रम के तहत सीएम नायडू अपने हाथों से युवकों को कार की चाबी सौंपेंगे. इसके अलावा एक और योजना के तहत एक करोड़ 40 लाख स्मार्टफोन भी बांटे जायेंगे.

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 24-24 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

शुक्रवार को गठबंधन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी की बैठक हुई. इसमें शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण भी शामिल हुए. दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर सहमति बन गयी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस-एनसीपी महाराष्ट्र में 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

किसान रैली में राहुल कर्जमाफी पर करेंगे बात

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर उनके बीच एक बड़ा संदेश देने की तैयारी कर रही है. इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नौ जनवरी को जयपुर से करेंगे. इस रैली के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार से किसानों की कर्जमाफी की मांग करेंगे.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर उनके बीच एक बड़ा संदेश देने की तैयारी कर रही है. इसकी शुरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नौ जनवरी को जयपुर से करेंगे. इस रैली के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार से किसानों की कर्जमाफी की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version