बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी- बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या

नागपुर: भारत में बढ रही बेरोजगारी पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश के सामने पेश आ रही मुख्य समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. आगे गडकरी ने कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘‘अंतर’ होता है. वह यहां फॉर्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 9:51 AM

नागपुर: भारत में बढ रही बेरोजगारी पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश के सामने पेश आ रही मुख्य समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. आगे गडकरी ने कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘‘अंतर’ होता है.

वह यहां फॉर्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. रोजगार सृजन पर गडकरी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या से निपटने में हर किसी को नौकरियां नहीं मिल सकती क्योंकि रोजगार और नौकरियों के बीच अंतर है. नौकरियों की सीमाएं हैं और इसलिए किसी भी सरकार की वित्तीय नीति का मुख्य हिस्सा रोजगार सृजन है.

गडकरी ने कहा कि यह सोचने की जरुरत है कि कैसे देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा किए जाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और मैं दोनों नागपुर से हैं और हमने विदर्भ के कम से कम 50,000 युवकों को रोजगार मुहैया कराने का फैसला किया था. इसके अनुसार करीब 27,000 युवकों को विभिन्न तरीकों से पहले ही रोजगार के अवसर मिल चुके हैं और अगले साल तक यह 50,000 के आंकड़े को पार कर लेगा.

Next Article

Exit mobile version