19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्‍ता हेलिकॉप्टर मामला : ईडी ने अदालत से कहा, मिशेल को दूसरे रक्षा सौदे में भी मिली रकम

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को दूसरे रक्षा सौदे में भी रकम मिली जिसकी जांच की जानी है. अदालत ने मिशेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार […]

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को दूसरे रक्षा सौदे में भी रकम मिली जिसकी जांच की जानी है.

अदालत ने मिशेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे से मिशेल को 2.42 करोड़ यूरो और 1,60,96,245 पाउंड मिले. ईडी ने कहा, छानबीन के दौरान पाया गया कि उसे दूसरे रक्षा सौदे से भी रकम मिली, जिसकी ईडी जांच करेगी.

प्रवर्तन निदेशालय के विशेष लोक अभियोजक – डी पी सिंह और एन के माट्टा ने अदालत को यह भी बताया कि आरोपी ने नकदी हासिल करने और संपत्ति खरीदने के लिए हवाला ऑपरेटरों के जरिए धन का प्रवाह किया. ईडी ने पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद मिशेल को अदालत के समक्ष पेश किया.

इसे भी पढ़ें…

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा : कोर्ट रूम में ही बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल से ईडी ने की पूछताछ

एजेंसी ने अदालत से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि अगर वह बाहर रहा तो न्याय के दायरे से बाहर जा सकता है. ईडी ने कहा, आरोपी ब्रिटिश नागरिक है और भारत में उसका कोई नहीं है. खासकर, उसके पूर्व के आचरण को देखते हुए आशंका है कि वह भारत से फरार हो सकता है और कानूनी प्रक्रिया से बचने की कोशिश करेगा.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, उसे कठिन प्रत्यर्पण कार्यवाही के बाद इस अदालत में लाया गया है. न्याय के दायरे से उसके भागने से इंकार नहीं किया जा सकता. अदालत ने याचिका मंजूर कर ली और उसे 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे से जुड़े सीबीआई के मामले में उसे 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इसे भी पढ़ें…

मिशेल ने लिया ‘मिसेज गांधी’ का नाम: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी का दावा

मिशेल को हाल में ही दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. उसे 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और तब से अदालती आदेश पर एजेंसी की हिरासत में था. ईडी ने अदालत को बताया कि उसने अपराध के जरिए खरीदी गयी मिशेल की संपत्ति को चिन्हित कर लिया है.

एजेंसी ने अदालत से कहा कि इतालवी अदालत में मुकदमे के दौरान सौंपी गयी ऑडिट रिपोर्ट भी तथ्यात्मक रूप से गलत पायी गयी. ईडी ने कहा, हमने हवाला और विभिन्न बैंक खाते के जरिए नकदी के स्थानांतरण की जांच की. हमें अन्य रक्षा सौदे के बारे में सूचनाएं मिली हैं. हमें धन प्रवाह की भी जांच करने की जरूरत है. हमारे पास सबूत हैं जिससे पता चलता है कि उसने इतालवी अदालत को गुमराह किया.

पूर्व में अदालत ने ईडी की हिरासत में मिशेल को उसके वकीलों से मुलाकात पर रोक लगा दी थी. एजेंसी ने कहा था कि वह वकीलों को चिट देकर कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें…

अगस्तावेस्टलैंड में सोनिया का नाम, कांग्रेस बोली – मिशेल पर दबाव बना रही मोदी सरकार, भाजपा बोली – ‘चोर मचाये शोर’

मिशेल की हिरासत बढ़ाने की अपनी अर्जी में एजेंसी ने यह भी दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसने एक इतालवी महिला के बेटे और कैसे वह देश का अगला प्रधानमंत्री बनने जा रहा है, उसके बारे में कहा था. एजेंसी ने अदालत से कहा, हमें मिशेल और अन्य लोगों के बीच हुए संवाद में ‘आर’ के संदर्भ वाले ‘बड़े आदमी’ के बारे में भी पता करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें