संसद के बजट सत्र की तिथियों को कल दिया जाएगा अंतिम रुप

नयी दिल्ली: संसद के बजट सत्र की तिथियों को कल अंतिम रुप दिया जा सकता है और ऐसे संकेत हैं कि यह 7 जुलाई से शुरु होगा और वर्ष 2014-15 का आम बजट 11 जुलाई को पेश किया जा सकता है. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक कल होगी जिसमें संसद सत्र की तिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 8:48 PM

नयी दिल्ली: संसद के बजट सत्र की तिथियों को कल अंतिम रुप दिया जा सकता है और ऐसे संकेत हैं कि यह 7 जुलाई से शुरु होगा और वर्ष 2014-15 का आम बजट 11 जुलाई को पेश किया जा सकता है.

संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक कल होगी जिसमें संसद सत्र की तिथियों पर विचार करके इससे संबंधित सिफारिश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी जाएंगी.

अभी तक के संकेतों के अनुसार रेल बजट 9 जुलाई को पेश होगा और उसके अगले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रखा जाएगा. सत्र के एक महीने तक चलने की संभावना है और इसका मुख्य आकर्षण नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला बजट होगा.

संसदीय मामलो के मंत्री एम वेंकैया नायडु ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया था कि संसद का बजट सत्र जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरु हो सकता है. पिछली सरकार के समय संसद द्वारा मंजूर लेखानुदान मांगों की मियाद 31 जुलाई को समाप्त हो रही है और उससे पहले नया बजट लाया जाना है.

लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव भी बजट सत्र के दौरान होगा.

Next Article

Exit mobile version