कैंपा कोला सोसाइटी का गतिरोध खत्म, निवासी आज बीएमसी को सौंपेंगे अपना फ्लैट

मुंबई: कैंपा कोला सोसाइटी में फ्लैट खाली कराने को लेकर तीन दिन से जारी गतिरोध के बाद कैम्पा कोला परिसर के निवासियों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हस्तक्षेप के बाद आज अपने प्रतिरोध को त्यागते हुए कहा कि वे नगर निगम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे. मुख्यमंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैम्पा कोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 9:09 PM

मुंबई: कैंपा कोला सोसाइटी में फ्लैट खाली कराने को लेकर तीन दिन से जारी गतिरोध के बाद कैम्पा कोला परिसर के निवासियों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हस्तक्षेप के बाद आज अपने प्रतिरोध को त्यागते हुए कहा कि वे नगर निगम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.

मुख्यमंत्री से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में शामिल कैम्पा कोला परिसर निवासी आशीष जालान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निवासी अब वृहन्न मुंबई नगर निगम (एमसीएजएम) को बाधित नहीं करेंगे और निगम अधिकारियों को कल परिसर के अंदर जाने की इजाजत देंगे. निगम गैर कानूनी फ्लैटों को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन कर रहा है.

जालान ने कहा, ‘‘चव्हाण ने हमें आश्वासन दिया कि वह हमारी 67,000 वर्ग फुट की अनुमति योग्य एफसीआई की मांग पर गौर करेंगे. उन्होंने हमसे अदालती आदेशों का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि वह सकारात्मक रुप से हमारी मांग पर विचार करेंगे तथा संबद्ध अधिकारियों से राय लेंगे. इस आश्वासन के साथ हम व्यवस्था के साथ सहयोग करने के लिए पहला कदम उठा रहे हैं ताकि हमें पुनर्विकास का अधिकार मिल सके.’’ जालान के अनुसार मुख्यमंत्री ने आज दोपहर उनसे मिलने गये निवासियों से कहा कि मानवतावादी सरोकारों के बावजूद उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण राज्य का हस्तक्षेप संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि निवासी निगम अधिकारियों से मिलेंगे और उनसे कहेंगे कि परिसर के गैर कानूनी फ्लैटों में आवश्यक सेवाएं काटने का काम किया जाये.

Next Article

Exit mobile version