Parliament Live: लोकसभा से पास हुआ पर्सनल लॉ अमेंडमेंट बिल
–लोकसभा से पास हुआ पर्सनल लॉ अमेंडमेंट बिल- –राहुल गांधी ने कहा, देश के चौकीदार ने चोरी करायी, पीएम मोदी को दी बहस की चुनौती – –-रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 2014 से 2018 के दौरान 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर […]
–लोकसभा से पास हुआ पर्सनल लॉ अमेंडमेंट बिल-
–राहुल गांधी ने कहा, देश के चौकीदार ने चोरी करायी, पीएम मोदी को दी बहस की चुनौती –
–-रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ 2014 से 2018 के दौरान 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और 73 हजार करोड़ रुपये रुपये के अनुबंध पाइपलाइन में हैं, इसलिए लोकसभा में दिए उनके वक्तव्य पर संदेह खड़े करना ‘गलत और गुमराह’ करने वाली बात है-
-HAL मुद्दे पर लोकसभा में जवाब दे रही हैं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण-
-राफेल मामले पर कांग्रेस, उत्तर प्रदेश के खनन मामले की जांच को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) तथा अलग-अलग मुद्दों पर अन्नाद्रमुक एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ मिनटों बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी-
-राज्यसभा में सोमवार को सुबह सपा, कांग्रेस, माकपा और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी-
– राज्यसभा में समाजवादी पार्टी ने सीबीआई छापेमारी को लेकर हंगामा किया, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित-
-कांग्रेस ने रक्षामंत्री पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया, प्रिविलेज मोशन के लिए नोटिस-
-लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित-
नयी दिल्ली : आज संसद का माहौल एक बार फिर राफेल मुद्दे को लेकर गरम हुआ और हंगामे के बीच कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है और सदन में उपस्थित रहने की हिदायत दे दी है.ज्ञात हो कि शुक्रवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था.
विराट के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर रचा इतिहास
सीतारमन ने यह दावा किया था कि हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड को सरकार की तरफ से 1 लाख करोड़ रुपये के प्रोक्यूरमेंट ऑर्डर पाइपलाइन में हैं. राहुल गांधी ने इस संबंध में दस्तावेज सदन के पटल पर रखने की चुनौती सरकार को दी है. यही कारण है कि लोकसभा में आज फिर हंगामे के आसार हैं. दोनों ही पार्टियां चुनाव मोड में आ गयीं हैं और अपने वोटर्स के हिसाब से बयानबाजी कर रही हैं.