बढ़ रही है वाड्रा की मुश्किलें, ईडी ने स्काईलाइट कंपनी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी के इस फैसले के बाद स्पष्ट है कि रॉबर्ट वाड्रा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. आपको बता दें कि शिकोहपुर जमीन घोटाले में यह मामला दर्ज किया गया. शनिवार […]
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. ईडी के इस फैसले के बाद स्पष्ट है कि रॉबर्ट वाड्रा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही. आपको बता दें कि शिकोहपुर जमीन घोटाले में यह मामला दर्ज किया गया.
शनिवार को दिल्ली कोर्ट में ईडी ने वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ कालाधन अधिनियिम के तहत गैर जमानती वारंट जारी करने की अपील की. मनोज अरोड़ा दिल्ली में कई स्थानों पर हुई छापेमारी के बाद फरार हैं. ईडी ने कहा, अरोड़ा सभी ट्रांजेक्शन के बारे में सबकुछ जानता है और वह इस लेनदेन का चश्मदीद है.
एजेंसी ने आरोप लगाया, ‘वाड्रा लाभकारी रूप से इस संपत्ति को नियंत्रित कर रहा था जिसकी कीमत 1.9 मिलियन यूरो है. वह इस संपत्ति का रेनोवेशन कार्य कर रहा था बल्कि इसके लिए फंड भी जुटा रहा है. यह फ्लैट भगोड़े डिफेंस डीलर संजय भंडारी ने 16 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। उसने वाड्रा नियंत्रित एक कंपनी को इसी राशि में इसे बेच दिया. इस संपत्ति के रेनोवेशन कार्य पर उसने 65,000 यूरो खर्च किए हैं.