राहुल ने दी पीएम मोदी को चुनौती कहा, सिर्फ 15 मिनट मुझसे राफेल पर बहस करें
नयी दिल्ली : राफेल डील पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने में लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, मोदी मुझे सिर्फ 15 मिनट का वक्त दें, मुझसे राफेल पर बहस करें. पूरे देश को समझ में आ जायेगा राफेल […]
नयी दिल्ली : राफेल डील पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने में लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा, मोदी मुझे सिर्फ 15 मिनट का वक्त दें, मुझसे राफेल पर बहस करें. पूरे देश को समझ में आ जायेगा राफेल क्या है. मैं जानता हूं वह नहीं देंगे.बहस नहीं करेंगे.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर राहुल ने निशाना साधते हुए कहा, वह सिर्फ प्रवक्ता की तरह बयान देती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में बयानदेने से बच रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल के मामले में लगातार सरकार को घेरने में लगे हैं. इस मामले को लेकर सदन में हंगामा हो रहा है.
राफेल और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को कॉट्रेक्ट ना देने को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने एक लाख करोड़ रुपये का सरकारी ऑर्डर देने के मामले में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया था. इस आरोप पर निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी है.
रक्षा मंत्री ने कहा, मैं सदन में दिए अपने बयान पर अब भी टिकी हूं, राहुल गांधी इस तरह के सवाल पूछकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट दिया है, यह कॉन्ट्रैक्ट 2014 से 2018 तक के लिए है.