नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. मोदी कैबिनेट ने आज सवर्णों को नौकरी और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का फैसला किया है. यह आरक्षण आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को दिया जायेगा. आठ लाख रुपये से कम वार्षिक आय और पांच एकड़ से कम भूमि वाले लोग आरक्षण के दायरे मेंआयेंगे. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इसपर कोई अधिकारिक बयान नहींआया है. खबर है कि सरकार इससे संबंधित बिल कल ही लोकसभा मेंलाने वाली है.
Sources: 10 percent reservation approved by Union Cabinet for upper castes. More details awaited pic.twitter.com/t0mlI73ymf
— ANI (@ANI) January 7, 2019
अभी क्या है रिजर्वेशन की स्थिति
भारत में अभी 49.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है. जिसमें से 27 प्रतिशत ओबीसी के लिए, अनुसूचित जाति के लिए 15 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है.