उड़ान के तीसरे दौर में 15 एयरलाइंस ने 111 मार्गों के लिए बोली लगाई
नयी दिल्ली : केंद्र को उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तीसरे दौर में 15 एयरलाइंस की 111 मार्गों के लिए बोलियां मिली हैं. नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उड़ान योजना सस्ते किराये की योजना है. इसका मकसद छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ना […]
नयी दिल्ली : केंद्र को उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तीसरे दौर में 15 एयरलाइंस की 111 मार्गों के लिए बोलियां मिली हैं. नागर विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उड़ान योजना सस्ते किराये की योजना है. इसका मकसद छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ना और अधिक से अधिक लोगों को हवाई यात्रा उपलब्ध कराना है.
अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा, ‘‘15 एयरलाइंस ने 111 शुरुआती प्रस्ताव दिए हैं, जिन्हें जवाबी बोली के लिए रख दिया गया है. इन 15 एयरलाइंस में से छह एयरलाइंस ने जवाबी बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया और कुल 17 जवाबी प्रस्ताव दिए .” स्पाइसजेट और इंडिगो ने तीसरे दौर की नीलामी में क्रमश: 37 और 20 मार्गों के लिए बोलियां लगाई हैं.
घोदावत एंटरप्राइजेज प्राइवेट लि. ने इस दौर में कुल 15 मार्गों के लिए बोली लगाई है. अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने तीसरे दौर की नीलामी में हेलीकॉप्टर मार्गों को शामिल नहीं किया है क्योंकि उड़ान दो के तहत ही इसके कई मार्ग अभी तक लंबित हैं. उड़ान के दूसरे चरण में सरकार ने पिछले साल हेलीकॉप्टर मार्गों के तहत पूर्वोत्तर और पहाड़ी जिलों के लिए कई मार्ग आवंटित किए थे