SRM AP और Tufts यूनिवर्सिटीज का हायर एजुकेशन पर राउंड टेबल डिस्कशन

एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी अमरावती और टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने साथ मिलकर टॉप लेवल पर हायर एजुेशन लीडरशिप के लिए सब्स्टांसिव डिस्कशन आयोजित किया है. इसके लिए आगामी 14 जनवरी को नयी दिल्ली में हायर एजुकेशन राउंडटेबल का आयोजन होगा. इसमें हायर एजुकेशन,ग्लोबल कोलैबोरेशनएंडट्रेंड्स और इस क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी. इस चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 9:58 PM

एसआरएम यूनिवर्सिटी एपी अमरावती और टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने साथ मिलकर टॉप लेवल पर हायर एजुेशन लीडरशिप के लिए सब्स्टांसिव डिस्कशन आयोजित किया है.

इसके लिए आगामी 14 जनवरी को नयी दिल्ली में हायर एजुकेशन राउंडटेबल का आयोजन होगा. इसमें हायर एजुकेशन,ग्लोबल कोलैबोरेशनएंडट्रेंड्स और इस क्षेत्र में आनेवाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.

इस चर्चा में भारतीय अकैडमिक लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, एडमिनिस्ट्रेटर्स और हायर एजुकेशन के क्षेत्र में स्थापित ग्लोबल लीडर्स शामिल होंगे. यहां इस बात को लेकर चर्चा होगी कि भारत और अमेरिका में हायर एजुकेशन का ट्रेंड किस तरह विकसित हो रहा है और इसके सामने चुनौतियां किस तरह की हैं.

इसस चर्चा का दूसरा महत्वपूर्ण एजेंडा है भारत और दुनिया आज जिस तरह की चुनौतियाें का सामना कर रही है, उनसे निबटने में हायर एजुकेशन वर्तमान और भविष्य में किस तरह सक्षम होगा.

इसके अलावा, इस राउंड टेबल चर्चा में यह बिंदु भी अहम होगा कि आज के जमाने में हायर एजुकेशन तकनीक के साथ-साथ किन नये क्षेत्रों में विस्तार पा सकता है, जिससे देशों के बीच (खासकर भारत और अमेरिका) अंतरराष्ट्रीय सामंजस्य का भाव पनपे.

Next Article

Exit mobile version