पिछले चार सालों में मारे गये 838 आतंकी, अभी- अभी एक और आतंकी ढेर
नयी दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2014 से 838 आतंकवादी ढेर कर दिए गए और इस दौरान 183 आम लोग भी मारे गए. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2014 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच […]
नयी दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में 2014 से 838 आतंकवादी ढेर कर दिए गए और इस दौरान 183 आम लोग भी मारे गए. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि 2014 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच जम्मू-कश्मीर में 1,213 आतंकी घटनाएं हुईं. अहीर ने कहा, ‘‘इन घटनाओं में 183 आम लोगों की जान गई और 838 आतंकवादियों को ढेर किया गया. जम्मू कश्मीर में आतंकी मौका देखकर हमले की फिराक में रहते हैं. पुलवामा में मंगलवार को सेना के जवानों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया.
जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारो तरफ से घेर लिया तो आतंकी किसी घर में जाकर छिप गये. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. इस हमले के बाद इलाके में इंटरनेट सुविधा पर रोक लगा दी गयी. आतंकियों ने गश्ती कर रहे सेना के जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया.