राहुल गांधी से मिले चंद्रबाबू नायडू, विपक्षी एकता की रणनीति पर हुई चर्चा
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की योजनाओं पर चर्चा की. सूत्रों के अनुसार, नायडू विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए विपक्ष के नेताओं […]
नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की योजनाओं पर चर्चा की.
सूत्रों के अनुसार, नायडू विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के लिए विपक्ष के नेताओं के साथ अपनी दूसरे दौर की मुलाकात कर रहे हैं. नायडू राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. राजग से अलग होने के बाद से नायडू भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं.