बोले सेना प्रमुख रावत- आतंकवाद अब कई सिर वाले राक्षस की तरह पसार रहा है अपने पैर
नयी दिल्ली : रायसीना डायलॉग 2019 में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कट्टरता ने देश में नया रूप ले लिया है. जम्मू-कश्मीर में युवा गलत जानकारी और धर्म के नाम पर कहे जा रहे झूठ के कारण से कट्टरता की तरफ रुख कर रहे हैं जो युद्ध की तरह है. आगे उन्होंने कहा […]
नयी दिल्ली : रायसीना डायलॉग 2019 में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि कट्टरता ने देश में नया रूप ले लिया है. जम्मू-कश्मीर में युवा गलत जानकारी और धर्म के नाम पर कहे जा रहे झूठ के कारण से कट्टरता की तरफ रुख कर रहे हैं जो युद्ध की तरह है.
Army Chief Bipin Rawat at Raisina Dialouge 2019: Radicalisation has taken a different form in our country. In J&K, youth is getting radicalised due to misinformation & falsehood about religion being fed to them. This is becoming a form of warfare. pic.twitter.com/kE44NGTrAt
— ANI (@ANI) January 9, 2019
आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को देखना चाहिए कि वहां झूठी खबरें और गलत जानकारी न फैले, जिससे कट्टरता बढ़ती है. सोशल मीडिया के जरिए बढ़ रहा कट्टरवाद ही आतंकी संगठनों को फंडिंग जुटाने में भी मदद करता है.
Army Chief Bipin Rawat: Biggest issue is that the social media needs to ensure that radicalisation does not happen through false information & misinformation. Radicalisation through social media is becoming one of the reasons for raising funds for terrorists organisations. pic.twitter.com/3VQAdkSc6o
— ANI (@ANI) January 9, 2019
रावत ने कहा कि आतंकवाद को देश जब तक सरकारी नीति के तौर पर बढ़ावा देते रहेंगे, तब तक यह मौजूद रहेगा. आतंकवाद अब कई सिर वाले राक्षस की तरह अपने पैर पसार रहा है.
अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया पर जनरल रावत ने कहा कि तालिबान के साथ बातचीत होनी चाहिए, लेकिन यह बिना किसी शर्त के हो. आतंकवाद युद्ध का एक नया तरीका बन रहा है.