सोलापुर में बोले मोदी शिलान्यास हम कर रहे हैं, घर की चाबी भी हम ही देने आयेंगे
सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिसका शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्धाटन भी हम ही करते हैं. हम सिर्फ पत्थर लगा कर घर जाने वाली संस्कृति का पालन नहीं करते. नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर हम यहां […]
सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिसका शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्धाटन भी हम ही करते हैं. हम सिर्फ पत्थर लगा कर घर जाने वाली संस्कृति का पालन नहीं करते. नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर हम यहां 30 हजार घर बनाने का शिलान्यास कर रहे हैं तो चाबी देने भी हम ही आयेंगे.
इस मंच से पीएम मोदी ने सवर्ण आरक्षण पर भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा, दिल्ली की सरकार ने सबको न्याय देने की तरफ कदम बढ़ाया है. सरकार अपने – अपने हिसाब से काम करती रही लेकिन भाजपा के नेतृत्व में जब काम होता है तो जमीन और जनता तक इसका असर होता है. कल जब कानून पास हुआ है लोकसभा ने अपना काम कर दिया है, उम्मीद है आज राज्यसभा भी इसे पास कर देगा. टुकड़ों में सोचने के बचाय राष्ट्रहित और जनहित में कड़े फैसले लेने का वक्त है.
सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार की संस्कृति और संस्कार है और यही हमारा सरोकार है. गांव – गरीब से लेकर शहर तक काम करने का बीड़ा सरकार ने उठाया है. साथियों इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण ले लीजिए, हाइवे चार लेन का हो गया है और देश के लिए समपर्पित हो गया है. वोटबैंक की राजनीति होती रही हमने विकास के लिए काम किया, हमने यह नहीं देखा किन इलाकों में कितनी सीट है. देश की भलाई के लिए काम होना चाहिए और हम रूके नहीं है. हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई उड़ान के लिए योजना चल रही है. देश में एयरपोर्ट और हेलीपैड बनाये जा रहे हैं.