31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 13 फरवरी तक चलेगा
नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र इस वर्ष 31 जनवरी से शुरू होगा. सत्र 13 फरवरी तक चलेगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को यह फैसला किया. बजट सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी की सरकार वर्ष 2019 के लिए अंतरिम बजट पेश करेगी. अंतरिम बजट संसद के संयुक्त सत्र में 31 जनवरी […]
नयी दिल्ली : संसद का बजट सत्र इस वर्ष 31 जनवरी से शुरू होगा. सत्र 13 फरवरी तक चलेगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को यह फैसला किया. बजट सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी की सरकार वर्ष 2019 के लिए अंतरिम बजट पेश करेगी. अंतरिम बजट संसद के संयुक्त सत्र में 31 जनवरी या एक फवरी को पेश किया जा सकता है. इससे एक दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर सकते हैं.
चुनावी वर्ष होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के लिए बजट सत्र बेहद अहम है. वित्त मंत्री अरुण जेटली देशवासियों को कई सौगातों की घोषणा कर सकते हैं. वित्त मंत्री छठी बार संसद में बजट पेश करेंगे. वर्ष 2018 में 29 जनवरी को बजट सत्र शुरू हुआ था और 6 अप्रैल को खत्म हुआ था.
तब बजट सत्र दो चरणों में हुआ था. पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चला था. दूसरा चरण 5 मार्च को शुरू होकर 6 अप्रैल तक चला था.