राम माधव ने कहा, एनडीए से बाहर होने से पहले असम गण परिषद को एक बार फिर विचार करना चाहिए
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने असम गण परिषद (एजीपी) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) से अलग होने के फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. माधव ने कहा, यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. हम असम की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. असम की तरफ […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने असम गण परिषद (एजीपी) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) से अलग होने के फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है. माधव ने कहा, यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. हम असम की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. असम की तरफ से यह मांग बहुत पहले की जा रही थी. हमारी सरकार ने एसटी स्टेट्स को विस्तार छह समुदाय के लिए किया है.
BJP Gen Secy Ram Madhav: This has been a long-standing demand of successive Assam govts right from 1980. Our government has taken this decision of extending the ST status to six communities like Thai Ahom, tea-tribes & others. They will be categorized as a separate tribal group. pic.twitter.com/qPyfnKEbkw
— ANI (@ANI) January 9, 2019