कर्जमाफी पहला कदम, किसानों के लिए बनानी होगी नयी रणनीति: राहुल गांधी

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना उनकी समस्या का स्थायी हल नहीं है बल्कि नये तरीके से सोचने एवं एक और हरित क्रांति की जरूरत है. यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,‘ ये जो कर्जामाफी की बात थी इससे किसान को मदद जरूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 5:37 PM

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना उनकी समस्या का स्थायी हल नहीं है बल्कि नये तरीके से सोचने एवं एक और हरित क्रांति की जरूरत है. यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,‘ ये जो कर्जामाफी की बात थी इससे किसान को मदद जरूर मिलेगी लेकिन उनकी समस्या हल नहीं होगी .

यह सिर्फ पहला कदम है यह अंतिम कदम नहीं है क्योंकि बिना किसी नयी रणनीति के देश में किसान का भविष्य नहीं बन सकता.’ उल्लेखनीय है कि हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी को बड़ा मुद्दा बनाया था और राजस्थान के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी उसकी नवगठित सरकारों ने किसानों का फसली कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है. इसका जिक्र करते हुए राहुल ने कहा,‘ मैं इन तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहना चाहता हूं कि सिर्फ कर्जमाफी से किसान की समस्या हल नहीं होने वाली. एक नये तरीके से सोचने की जरूरत है.
हरित क्रांति का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि एक नयी हरित क्रांति की तैयारी की जानी चाहिए.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने खेतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की बात की और कहा कि प्रदेश के हर कोने में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगेंगी. साथ ही कहा कि यह काम सिर्फ शब्दों से नहीं होगा इसके लिए योजना व रणनीति की जरूरत है और यह काम किसान के साथ मिलकर किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version