महागठबंधन में शामिल होने पर पटनायक की दो टूक – कांग्रेस और भाजपा से कोई तालमेल नहीं
भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को स्पष्ट किया कि बीजू जनता दल (बीजद) आगामी चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगा और न ही किसी महागठबंधन में शामिल होगा. बीजद अध्यक्ष पटनायक ने यहां एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी […]
भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को स्पष्ट किया कि बीजू जनता दल (बीजद) आगामी चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगा और न ही किसी महागठबंधन में शामिल होगा.
बीजद अध्यक्ष पटनायक ने यहां एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों के साथ समान दूरी बनाये रखने की नीति पर चलती रहेगी. पटनायक ने कहा, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि जहां तक महागठबंधन की बात है, तो बीजू जनता दल उसका हिस्सा नहीं है. मुख्यमंत्री का बयान इस मायने में अहम है कि अनेक गैर-भाजपा दल लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एक महागठबंधन बनाने के लिए प्रयासरत हैं. पटनायक ने एक दिन पहले दिल्ली के अपने दौरे के दौरान कहा था कि उनकी पार्टी को महागठबंधन में शिरकत पर फैसला करने के लिए समय चाहिए. उन्होंने कहा था, हम कुछ समय लेंगे और इस (महागठबंधन में शिरकत)के बारे में सोचेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि ओड़िशा में सत्तारूढ़ बीजद का एक दशक से ज्यादा समय तक भाजपा के साथ गठबंधन था. बीजद-भाजपा का यह गठबंधन 2000 से 2009 तक राज्य में सत्तारूढ़ रहा. बीजद ने 2009 में चुनाव के मौके पर भाजपा के साथ अपना गठबंधन खत्म कर लिया था. इसके बाद से बीजद लगातार भाजपा और कांग्रेस से दूरी बनाये हुए है. इस बीच, भाजपा ने बीजद पर कांग्रेस के साथ किसी समझौते में शामिल होने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में कांग्रेस ने बीजद पर भाजपा के साथ होने के आरोप लगाये हैं. राज्यसभा के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में बीजद सांसदों ने राजग उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के पक्ष में मतदान किया था.