रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर राहुल और मोदी के बीच आरोप-प्रत्यारोप

जयपुर/आगरा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपना बचाव करने के लिए एक महिला को आगे किया है क्योंकि वह खुद अपना बचाव नहीं कर सकते. उनकी इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का अपमान करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 9:30 PM

जयपुर/आगरा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपना बचाव करने के लिए एक महिला को आगे किया है क्योंकि वह खुद अपना बचाव नहीं कर सकते. उनकी इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का अपमान करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जयपुर में किसानों की रैली में कहा, 56 इंच का सीना रखनेवाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिये. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिये. उन्होंने ‘महिला’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा, ढाई घंटे तक महिला उनका बचाव नहीं कर पायी. मैंने सीधा सवाल किया हां या ना में जवाब दीजिये, लेकिन वह जवाब नहीं दे सकीं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर चर्चा से एक बार फिर भागने का आरोप लगाया, लेकिन इस बार रक्षा मंत्री का जिक्र नहीं किया.

कुछ घंटों बाद आगरा में एक जनसभा में मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर देश की महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री सीतारमण ने राफेल सौदे पर संसद के पटल पर एक के बाद एक तथ्य को रखकर लोकसभा में विपक्ष के छक्के छुड़ा दिये. मोदी ने गांधी का नाम लिये बगैर कहा, वे एक महिला रक्षा मंत्री का अपमान करने पर उतारू हो गये हैं. उन्होंने कहा, यह देश की महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा, यह ना केवल एक महिला बल्कि भारत की समस्त महिला शक्ति का अपमान है जिसके लिए इन गैर जिम्मेदाराना नेताओं को कीमत चुकानी पड़ेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक महिला देश में पहली बार रक्षा मंत्री बनीं.

राहुल गांधी हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के बाद राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली जनसभा को संबोधित कर रहे थे. गांधी ने कहा कि अगर इस साल लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है तो वह कृषि कर्ज माफ करेगी. राफेल सौदे में कथित अनियमितताओं का आरोप दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए तथा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बननी चाहिए. विपक्ष के नेता ने दावा किया कि मोदी सौदे पर उनके द्वारा पूछे कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाये. चौकीदार चोर है के नारों के बीच राहुल ने कहा, लोकसभा में राफेल मामले पर चर्चा हो रही है, नरेंद्र मोदी जी पंजाब भाग गये और वहां की एक यूनिवर्सिटी में भाषण देते हैं. मगर जनता की अदालत में (लोकसभा) में, मोदी जी ने एक मिनट के लिए कदम नहीं रखा. क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार डरकर भाग गया.

उन्होंने प्रधानमंत्री पर घृणा फैलाने का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हम न तो मुख्यमंत्री और न ही प्रधानमंत्री के बारे में बदतमीजी से बोलेंगे और जहां उनका आदर करने की जरूरत होगी, कांग्रेस पार्टी उनका आदर करेगी. अगर राफेल मामले में मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके दिलवाये तो न्याय का काम भी होगा. विक्टीमाइजेशन नहीं होगा. दबाव नहीं बनाया जायेगा, लेकिन न्याय जरूर दिलवाया जायेगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार केंद्र में सत्ता में आती है तो कृषि कर्ज माफ करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि कर्जमाफी, समस्या का स्थायी समाधान नहीं है. उन्होंने कहा, जो कर्ज माफी की बात थी इससे किसान को मदद जरूर मिलेगी, लेकिन उसकी समस्या हल नहीं होगी. यह सिर्फ पहला कदम है, यह अंतिम कदम नहीं है. क्योंकि बिना किसी नयी रणनीति के देश में किसानों का भविष्य नहीं बन सकता.

Next Article

Exit mobile version