10 प्रतिशत कोटा बिल तो एक दिन में पास, लेकिन राज्यसभा में एक बार फिर अटका ‘ट्रिपल तलाक’ विधेयक

नयी दिल्ली : 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल तो राज्यसभा में एक दिन में पास हो गया, लेकिन ‘ट्रिपल तलाक’ बिल एक बार फिर राज्यसभा में फंस गया है. इस विधेयक का पूरे विपक्ष ने विरोध किया , जिसके कारण यह बिल राज्यसभा में अटक गया. विपक्ष इसे सदन की प्रवर समिति के पास भेजने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2019 10:57 AM


नयी दिल्ली :
10 प्रतिशत आरक्षण का बिल तो राज्यसभा में एक दिन में पास हो गया, लेकिन ‘ट्रिपल तलाक’ बिल एक बार फिर राज्यसभा में फंस गया है. इस विधेयक का पूरे विपक्ष ने विरोध किया , जिसके कारण यह बिल राज्यसभा में अटक गया. विपक्ष इसे सदन की प्रवर समिति के पास भेजने पर अड़ गया.

Global Skill Summit LIVE : एक और इतिहास रचने के लिए तैयार है झारखंड, धर्मेंद्र रांची पहुंचे

ज्ञात हो कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधयेक, 2018 पिछले साल 27 दिसंबर को लोकसभा से पारित हुआ था. उसके बाद विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में उसकी बाद की सात बैठकों में बस एक बार आया लेकिन एकजुट विपक्ष के चलते इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका. राज्यसभा के बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने तक इस विधेयक पर चर्चा नहीं हुई.

अयोध्या मामला LIVE : वकील धवन ने बेंच पर उठाये सवाल, राम मंदिर पर अब नयी तारीख 29 जनवरी

इस सदन का शीतकालीन सत्र सामान्य श्रेणी के गरीबों को दस फीसद का आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को पारित कराने के लिए एक दिन के लिए बढ़ाया गया था. सरकार तीन तलाक विधेयक 31 दिसंबर को राज्यसभा में लायी थी लेकिन उसे एकजुट विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. विपक्ष ने उसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version