GST कौंसिल की बैठक शुरू, छोटे कारोबारियों के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
नयी दिल्ली : नये साल में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक आज सुबह शुरू हुई. बैठक से सर्विस सेक्टर और छोटे और माइक्रो उद्योगों के लिए राहत की खबर आ सकती है. उम्मीद है कि कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से भी टैक्स कम किये जाने की घोषणा की जा सकती है. खबर है कि बैठक […]
नयी दिल्ली : नये साल में जीएसटी काउंसिल की पहली बैठक आज सुबह शुरू हुई. बैठक से सर्विस सेक्टर और छोटे और माइक्रो उद्योगों के लिए राहत की खबर आ सकती है. उम्मीद है कि कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से भी टैक्स कम किये जाने की घोषणा की जा सकती है. खबर है कि बैठक में अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लैट-मकानों पर GST दर को घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार हो सकता है.
Finance Minister Arun Jaitley chairs the 32nd meeting of the Goods and Services Tax Council, in Delhi. pic.twitter.com/kunOcgZBtd
— ANI (@ANI) January 10, 2019
ज्ञात हो कि पिछली बैठक में 28 फीसदी के टैक्स स्लैब को और तर्कसंगत बनाते हुए 26 वस्तुओं व सेवाओं पर टैक्स की दर कम कर दी थी. वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की यह 32वीं बैठक होगी. जीएसटी काउंसिल में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं.