Loading election data...

आर्मी चीफ जनरल रावत ने कहा, सेना में समलैंगिक संबंधों और व्यभिचार को नहीं देंगे अनुमति

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना में समलैंगिक यौन संबंधों और व्यभिचार की अनुमति नहीं दी जायेगी. सेना प्रमुख ने यह बयान सुप्रीम कोर्ट की ओर से वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने तथा ब्रिटिश कालीन व्यभिचार संबंधी एक कानूनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2019 7:08 PM

नयी दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना में समलैंगिक यौन संबंधों और व्यभिचार की अनुमति नहीं दी जायेगी. सेना प्रमुख ने यह बयान सुप्रीम कोर्ट की ओर से वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने तथा ब्रिटिश कालीन व्यभिचार संबंधी एक कानूनी प्रावधान को निरस्त करने के कुछ महीने बाद दिया है.

इसे भी पढ़ें : Section 377: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, दुनियाभर की मीडिया ने दिल खोलकर किया स्वागत

सुप्रीम कोर्ट के दो ऐतिहासिक फैसलों के असर से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए जनरल रावत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सेना में यह स्वीकार्य नहीं है. सेना प्रमुख ने कहा कि उनका बल कानून से ऊपर नहीं है, लेकिन सेना में समलैंगिक यौन संबंध और व्यभिचार को अनुमति देना संभव नहीं होगा. उन्होंने व्यभिचार पर कहा कि सेना रूढ़िवादी है. सेना एक परिवार है. हम इसे सेना में होने नहीं दे सकते.

जनरल रावत ने कहा कि सीमाओं पर तैनात सैनिकों और अधिकारियों को उनके परिवार के बारे में चितिंत नहीं होने दिया जा सकता. सेना के जवानों का आचरण सेना अधिनियम से संचालित होता है. उन्होंने कहा कि सेना में हमें कभी नहीं लगा कि यह हो सकता है. जो कुछ भी लगता था, उसे सेना अधिनियम में डाला गया. जब सेना अधिनियम बना, तो इसके बारे में सुना भी नहीं था. हमने कभी नहीं सोचा था कि यह होने वाला है. हम इसे कभी अनुमति नहीं देते. इसलिए इसे सेना अधिनियम में नहीं डाला गया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जो कहा जा रहा है या जिस बारे में बात की जा रही है, उसे भारतीय सेना में होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. हालांकि, जनरल रावत ने साथ ही कहा कि सेना कानून से ऊपर नहीं है और सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था है. दरअसल, सेना व्यभिचार के मामलों से जूझ रही है और आरोपियों को अक्सर कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ता है. सेना की भाषा में व्यभिचार को ‘साथी अधिकारी की पत्नी का स्नेह पाना’ के रूप में परिभाषित किया गया है.

सेना प्रमुख ने 15 जनवरी को सेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम देश के कानून से परे नहीं हैं, लेकिन जब आप भारतीय सेना में शामिल होते हैं, तो आपके पास जो अधिकार हैं, वे हमारे पास नहीं होते हैं. कुछ चीजों में अंतर है. बीते साल के सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने एकमत से वयस्कों के बीच आपसी सहमति से अप्राकृतिक यौन संबंधों को अपराध घोषित करने वाली भादंसं की धारा 377 को निरस्त किया था.

अदालत ने कहा था कि यह समानता के अधिकार का उल्लंघन करती है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने व्यभिचार संबंधी ब्रिटिश कालीन कानूनी प्रावधान को निरस्त करते हुए कहा था कि यह असंवैधानिक है और महिलाओं को ‘पतियों की संपत्ति’ मानता है.

Next Article

Exit mobile version