यूजीसी के निर्देश का पालन करना ही होगा:स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली:डीयू-यूजीसी विवाद मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्मृति ईरानी ने आज बैठक बुलायी. इस बैठक के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि सेंट स्टीफेंस को पता है कि यूजीसी सुप्रीम है और देश के तमाम यूनिवर्सिटी को यूजीसी के निर्देश का पालन करना ही होगा. ईरानी की यूजीसी अधिकारियों के साथ बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 11:26 AM

नयी दिल्ली:डीयू-यूजीसी विवाद मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्मृति ईरानी ने आज बैठक बुलायी. इस बैठक के बाद स्मृति ईरानी ने कहा कि सेंट स्टीफेंस को पता है कि यूजीसी सुप्रीम है और देश के तमाम यूनिवर्सिटी को यूजीसी के निर्देश का पालन करना ही होगा. ईरानी की यूजीसी अधिकारियों के साथ बैठक करीब आधे घंटे चली.

इससे पहलेरविवार को यूजीसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों को भेजे पत्र में कहा कि दाखिले तीन साल के कोर्स में ही होंगे. यूजीसी ने कॉलेजों को ऐसा न करने पर अनुदान वापस लेने की चेतावनी भी दे डाली है.

यूजीसी ने रुख कड़ा किया:डीयू को एफवाइयूपी के तहत नामांकन नहीं करने के निर्देश

यूजीसी ने तीन साल के कोर्स को लागू कराने के लिए एक दस सदस्यीय कमेटी भी बनायी है. वहीं इस पूरे मामले पर डीयू एक्जीक्यूटिव काउंसिल की भी आज बैठक करने वाली है. जबकि सेंट स्टिफेंस कॉलेज ने दाखिले की प्रक्रिया को टाल दिया है.

Next Article

Exit mobile version