कैंपा कोला सोसाइटी:आज काट दिये जायेंगे बिजली और गैस कनेक्शन
मुंबई:कैंपा कोला सोसाइटी में आज बीएमसी अधिकारी प्रवेश करने में सफल रहे. दो दिनों की भारी मशक्कत के बाद बीएमसी के अधिकारी कैंपा कोला में दाखिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बीएमसी आज सोसाइटी की बिजली और गैस के कनेक्शन काट देगी. उल्लेखनीय है कि कल ही यहां के लोगों ने राज्य के […]
मुंबई:कैंपा कोला सोसाइटी में आज बीएमसी अधिकारी प्रवेश करने में सफल रहे. दो दिनों की भारी मशक्कत के बाद बीएमसी के अधिकारी कैंपा कोला में दाखिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि बीएमसी आज सोसाइटी की बिजली और गैस के कनेक्शन काट देगी. उल्लेखनीय है कि कल ही यहां के लोगों ने राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया था.
मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया है. इस मुलाकात के बाद वहां अवैध फ्लैटों में रह रहे लोगों ने हटने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कैंपा कोला के 100 फ्लैट को अवैध करार दिया है साथ ही उसे तोडने के आदेश भी दिये हैं. कोर्ट के इस आदेश के बाद से विवाद गहरा गया. अब सोसाइटी के लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन से कितना फायदा होगा, यह तो समय ही बतायेगा.
तीन दिनों के कडे प्रतिरोध के बाद दक्षिण मुम्बई में कैम्पा कोला परिसर के निवासियों ने आज परिसर का गेट खोल दिया और नगरपालिका के अधिकारियों को 96 अवैध फ्लैटों के जल, गैस और बिजली कनेक्शन काटने दिए.नगर निकाय के उपायुक्त आनंद वाघाक्लकर ने कहा, ‘‘ निवासियों ने आज हमारे साथ सहयोग किया. हमारे दल ने फ्लैट को बिजली, पानी और गैस की आपूर्ति काटना शुरु कर दिया है. हमने इसके लिए 12 दल बनाये हैं.’’
उन्होंने कहा कि वृहन्न मुम्बई नगर पालिका (एमसीजीएम) ने सुबह 11 बजे से काम करना शुरु किया है और यह सूर्यास्त तक जारी रहेगा. एमसीजीएम के अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने निवासियों को आश्वस्त किया है कि हम उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक शांतिपूर्ण ढंग से आवश्यक आपूर्ति काटेंगे और इससे अधिक कुछ और नहीं करेंगे.’’