पहले भी स्‍वरूपानंद रह चुके हैं विवाद में

नयी दिल्ली:शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती अपने विवादित बयान के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज उनके बयान से साईं बाबा के भक्तों को काफी धक्का लगा है. इससे पहले भी कई कारणों से वे चर्चा में रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के पहले एक पत्रकार को थप्पड़ मारने के कारण ये विवाद में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 1:12 PM

नयी दिल्ली:शंकराचार्य स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती अपने विवादित बयान के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. आज उनके बयान से साईं बाबा के भक्तों को काफी धक्का लगा है. इससे पहले भी कई कारणों से वे चर्चा में रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव के पहले एक पत्रकार को थप्पड़ मारने के कारण ये विवाद में आ गये थे. उस पत्रकार का दोष मात्र इतना था कि उसने शंकराचार्य से नरेंद्र मोदी से संबंधित प्रश्‍न पूछा था.

शंकराचार्य का विवादित बयान,कहा,साईं बाबा की पूजा हिन्‍दू धर्म को बांटने की साजिश

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के द्वारा एक पत्रकार को थप्पड़ मारा जाना महज एक गलती थी या फिर जानबूझकर किया गया. इस सवाज का जवाब आज तक नहीं मिल सका है. एक शंकराचार्य का मन बहुत ही शांत स्वभाव का होता है फिर मोदी के बारे में एक सवाल पूछे जाने पर आखिर क्यों स्वरूपानंद सरस्वती ने ऐसा किया?

Next Article

Exit mobile version