कांग्रेस में एक बार फिर उठी प्रियंका को कमान देने की मांग

भोपाल: कांग्रेस पार्टी में एकबार फिर प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग उठ रही है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं हॉकी के पूर्व ओलंपियन असलम शेर खान ने प्रियंका गांधी को पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक पराजय की समीक्षा के लिए गठित समिति का प्रमुख बनाने की मांग की है. इस समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 4:45 PM

भोपाल: कांग्रेस पार्टी में एकबार फिर प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग उठ रही है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं हॉकी के पूर्व ओलंपियन असलम शेर खान ने प्रियंका गांधी को पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक पराजय की समीक्षा के लिए गठित समिति का प्रमुख बनाने की मांग की है.

इस समिति के प्रमुख इस समय ए के एंटनी है.लेकिन पार्टी के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर अभी भी विश्वास की कमी साफ नजर आती इसी का सबूत देते हुए असलम ने कहा ए के एंटनी कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि वह उस व्यवस्था का ही हिस्सा रहे हैं जिसकी वजह से इस लोकसभा चुनाव में पार्टी को शर्मनाक पराजय का मुंह देखना पडा है’’.

उन्होंने कहा कि प्रियंका ने रायबरेली और अमेठी में अपनी मां सोनिया और भाई राहुल के चुनाव प्रचार का संचालन किया है और दोनों ही जगह जीत सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि प्रियंका को भले ही पार्टी में कोई पद देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें अधिक जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.असलम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में किस जगह गलती हुई, इस विषय पर एंटनी के बजाए पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता प्रियंका से बात करना अधिक पसंद करेंगे. कांग्रेस में पहले भी प्रियंका को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने को लेकर पोस्टरबाजी तक हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version