नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीयराष्ट्रीय अधिवेशन केसमापन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी नेअपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा इन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी. आर्मी, पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, सीएजी, सब गलत हैं, लेकिन एकमात्र वही सही हैं. क्या हम राष्ट्र को उनके भरोसे छोड़ सकते हैं?
जमानत पर बाहर घूमने वाले इन नेताओं को न कानून पर विश्वास है, न सत्य पर भरोसा है, और न ही इनको संस्थानों पर विश्वास है. इनको राजशाही पर भरोसा है, लेकिन हम लोकशाही को मनाने वाले लोग हैं. अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी नेकहा कि कभी दो कमरों और दो सांसदों की पार्टी कही जाने वाली भाजपा आज कार्यकर्ताओं की बैठक इतने विशाल पैमाने पर कर रही है, यह हमारे लिए गौरव की बात है.
#WATCH: PM Narendra Modi speaks at BJP National Convention in Delhi https://t.co/Srd91iOsKV
— ANI (@ANI) January 12, 2019
पीएम मोदी ने युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि वे कहते थे कि हर राष्ट्र की एक नीति और ध्येय होता है. हमें भी उस ध्येय को प्राप्त करना है.मोदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कार्यकर्ता परिषद की बैठक अटलबिहारी वाजपेयी के बिना हो रहा है. वे आज जहां भी हैं और हमेन देख रहे होंगे तो हमें आशीष दे रहे होंगे. मैं उन्हें नमन करता हूं.
अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए नरेंद्र मोदी ने सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे सामान्य वर्ग के लोगों को फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि 10 आरक्षण से सबकुछ ठीक हो जायेगा, लेकिन यह तय है कि इससे भी कुछ फायदा होगा. कुछ लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि इस आरक्षण के बारे में भ्रम फैलाया जाये, लेकिन हमें उन कोशिश को दरकिनार करना है.
नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा ध्येय सबका साथ सबका विकास. हमने महिलाओं को सशक्त करने का निर्णय लिया है और ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ अभियान चला रहे हैं. आज बेटियां फायटर प्लेन चला रही हैं. कांग्रेस ने अन्नदाता को सिर्फ मतदाता बना रखा था, लेकिन हमने उन्हें सशक्त करने की कोशिश की है. किसानों को लाभ देने के लिए हमने कई योजनाओं को शुरू किया है जो उन्हें लाभ देगी, भले ही अभी उनका लाभ स्पष्ट नहीं दिख रहा, लेकिन कुछ दिनों में उन्हें लाभ दिखेगा. जैसे नहर जब बनना शुरू होता है तो उसका लाभ नहीं दिखता, एक बड़े गड्ढे के अलावा वह कुछ नहीं होता है. लेकिन जब उस नहर से पानी खेत तक पहुंचता है तो लोग खुश होते हैं. सरकार ने किसानों को डेढ़ गुना एमएसपी दिया. हम किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं.