सत्ता पाने के लिए किया गया है सपा-बसपा गठबंधन, सफल नहीं होगा: रामदास अठावले
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सपा-बसपा के गठबंधन को रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बेमेल करार दिया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में सफल नहीं होगा. सपा और बसपा के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद अठावले ने एक बयान […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सपा-बसपा के गठबंधन को रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बेमेल करार दिया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में सफल नहीं होगा. सपा और बसपा के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद अठावले ने एक बयान में कहा, ‘‘यह गठबंधन बेमेल है. यह केवल सत्ता पाने के लिए किया गया है जो 2019 के लोकसभा चुनाव में सफल नहीं हो पाएगा.’
मायावती ने कहा, 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा, पीएम पद के लिए अखिलेश करेंगे ‘बुआ’ का समर्थन
उन्होंने दावा किया उत्तर प्रदेश में दलित समाज राजग गठबंधन के साथ रहेगा और 2014 की तरह 2019 में भी राजग को भारी सफलता मिलेगी. अठावले ने यह भी कहा कि बसपा मुखिया मायावती जी भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी बता रही हैं जबकि पूर्व में कई बार वह भाजपा के सहयोग से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री भी बन चुकी हैं .
क्या ‘बहनजी’ ने भुला दिया ‘स्टेट गेस्ट हाउस कांड’?
दरअसल, सपा और बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. दो सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी गई हैं जबकि अमेठी और रायबरेली की दो सीटें कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ना तय किया गया है .