बुआ-बबुआ के गठबंधन पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कसा तंज, बोले-एक-दूसरे के गुनाहों को ढंकने का है प्रयास

लखनऊ : भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन को ‘गुनाहबंधन’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि यह एक-दूसरे के गुनाहों को ढंकने, छिपाने और अपना अस्तित्व बचाने के लिए किया गया है. पाण्डेय ने कहा कि यह गठबंधन उत्तर प्रदेश को कुशासन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2019 5:43 PM

लखनऊ : भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन को ‘गुनाहबंधन’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि यह एक-दूसरे के गुनाहों को ढंकने, छिपाने और अपना अस्तित्व बचाने के लिए किया गया है. पाण्डेय ने कहा कि यह गठबंधन उत्तर प्रदेश को कुशासन, अपराध और भ्रष्टाचार में झोंकने वाले अवसरवादी दलों का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती ने आज ही ईवीएम पर सवाल उठा कर अपनी हार स्वीकार कर ली.

इसे भी पढ़ें : मायावती ने कहा, 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा-बसपा, पीएम पद के लिए अखिलेश करेंगे ‘बुआ’ का समर्थन

पाण्डेय ने सपा-बसपा को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे पास मोदी जैसा नेतृत्व है. दुनिया की किसी भी प्रणाली से चुनाव करा दिया जाये, उत्तर प्रदेश में गठबंधन की हार तय है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर मायावती का अपमान करने का आरोप लगाये जाने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि क्या गेस्ट हाउस कांड में शामिल सपा नेताओं को अखिलेश अपनी पार्टी से निकालेंगे?

पाण्डेय ने कहा कि मायावती ने सपा से हाथ मिला कर कांशीराम की विरासत और दलितों के विश्वास का सौदा किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में एक दल (बसपा) एनआरएचएम, स्मारक, चीनी मिल के भ्रष्टाचार का गुनाहगार है, तो वहीं दूसरा दल (सपा) रिवरफ्रन्ट, यूपी पीएससी भर्ती व खनन घोटाले का दोषी है. पाण्डेय ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन कहीं नहीं टिकेगा.

Next Article

Exit mobile version