गठबंधन पर मोदी का तंज- वे अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं, हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए रविवार को कहा कि हम यहां देश की सेवा के लिए हैं जबकि दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन है, वंशवादी पार्टियां हैं. नमो ऐप के माध्यम से भाजपा बूर्थ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए रविवार को कहा कि हम यहां देश की सेवा के लिए हैं जबकि दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन है, वंशवादी पार्टियां हैं. नमो ऐप के माध्यम से भाजपा बूर्थ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के हमारे मित्र वैसे भी बहुत भ्रमित हैं. वे यह कहने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं कि मोदी बुरा है. हां, ये अलग बात है कि वे उन पार्टियों के साथ अवसरवादी गठबंधन कर रहे हैं जिन्हें उन्होंने हाल ही में नापसंद किया था और अब भी करते हैं.
पीएम मोदी ने मइलादुथुराई, पेरामबलुर और शिवगंगा के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि वे अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहते हैं लेकिन हम जनता को सशक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ गठबंधन ‘अल्पकालिक’ है और संबंधित दल ये गठबंधन अपने फायदों के लिए कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पांच संसदीय सीटों के बूथ स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘अन्य दलों की भांति हम ‘बांटो और राज’ करो के लिए अथवा वोट बैंक बनाने के लिए राजनीति में नहीं हैं. हम यहां हर तरीके से देश की सेवा के लिए है.” उन्होंने कहा कि विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आने वाले चुनाव भाजपा और देश के लिए अहम है। मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा,‘‘ एक ओर हमारे पास विकासात्मक एजेंडा है तो वहीं दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन हैं, वशंवादी पार्टियां हैं.”
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा सवाल किया, ‘‘अगर मोदी इतना खराब है और सरकार काम नहीं कर रही है तो यह गठबंधन क्यों. क्या आपको अपने ऊपर भरोसा नहीं होना चाहिए. वे जानते हैं कि यह काम करने वाली सरकार है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा, किसान और महिलाओं सहित समाज के अनेक वर्गों का भाजपा सरकार के साथ ‘मजबूत संबंध’ है. मोदी का यह बयान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन करने की घोषणा के एक दिन बाद आया है.