यूपी में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार, मामला दर्ज
लखनऊः यूपी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदायूं की दर्दनाक धटना के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली. बलात्कार की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. यूपी में नाबालिग बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार के कई मामले दर्ज करवाये जा रहे है. मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को छह साल […]
लखनऊः यूपी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदायूं की दर्दनाक धटना के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली. बलात्कार की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. यूपी में नाबालिग बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार के कई मामले दर्ज करवाये जा रहे है.
मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को छह साल की नाबिलग बच्ची के साथ बलात्कार किया गया तो दूसरी ओऱ बेरुत में दो नाबिलग सगी बहनें जिनकी उम्र 6 और 4 साल की थी उनके साथ बलात्कार हुआ. पुलिस ने मुजफ्फरनगर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तो सगी बहनों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच कर रही है
पहली बच्ची के साथ दुर्व्यवहार तब हुआ जब वह अपने पिता को खेत में खाना पहुंचाने गयी थी. आरोपी बच्ची को एकांत जगह में ले गया और अपराध करने के बाद वहां से भाग गया. सूत्रों के अनुसार उसके पिता को गांववालों ने पंचायत में इस मामले की सुनवाई करने के लिए राजी करने की कोशिश की लेकिन आरोपी के पिता नहीं मानें और इस पूरे मामलें को थाने तक लेकर गये. पुलिस वालों ने परिवार वालों से मिलकर इस पूरे मामले की जानकारी ली.
इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी है.दो सगी बहनों के साथ दुर्व्यवहार का दूसरा मामला सामने तब आया जब बच्चियों ने दर्द की शिकायत की. परिवार वाले अपनी बड़ी बच्ची को डाक्टर के पास लेकर गये. डाक्टर ने पूरी जांच के बाद बच्चियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की पुष्टि कर दी. परिवार वाले इस सूचना से चौंक गये और उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी. बलात्कारी की बढ़ती घटनाओं से साफ नजर आता है कि यूपी में बलात्कारी और अपराधी बैखोफ है.