खाना खाकर फाइव स्टार होटल से जाते थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई : पिता – पुत्र की जोड़ी जो होटल में खाना खा कर पैसे दिये बगैर फरार हो जाती थी पुलिस की गिरफ्त में आ गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के कफ परेड में एक पांच सितारा होटल के कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। उनकी […]
मुंबई : पिता – पुत्र की जोड़ी जो होटल में खाना खा कर पैसे दिये बगैर फरार हो जाती थी पुलिस की गिरफ्त में आ गयी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के कफ परेड में एक पांच सितारा होटल के कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। उनकी पहचान 57 वर्षीय सुहास नेरलेकर और पुत्र स्वप्निल (32) के रूप में हुयी है। वे कांदिवली के रहने वाले हैं.
उनके काम करने के ढंग की व्याख्या करते हुये अधिकारी ने बताया कि खुद को व्यापारी बता कर वे पॉश होटल में कमरा किराए पर लेते. अपने कमरों की चाभी लेने से पहले ही वे होटल में खाना खाते तथा बिना बिल का भुगतान किये निकल लेते.
उन्होंने कहा कि शनिवार को होटल के एक कर्मचारी ने उन्हें बाहर जाते समय रोका और उनसे बिल का भुगतान करने को कहा, कफ परेड थाना के एक अधिकारी ने बताया कि उनके पास पैसे नहीं होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस को सूचना दी गई और दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा कोलाबा और सांता क्रूज में भी इसी तरह से धोखाधड़ी करने की खबर है.