तीन साल से लगातार घट रहीं सरकारी नौकरियां, क्लर्क और इससे नीचे के पदों पर की संख्या में आठ फीसदी की गिरावट

नयी दिल्ली : तीन साल से लगातार सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय के आधीन कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 से 2017 के बीच नौकरियों के अवसर लगातार कम हुए हैं. 2015 में जहां सरकारी नौकरियों की संख्या 1,13,524 थीं, जो 2017 में 1,00,933 रह गयीं. कार्मिक मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 6:39 AM
नयी दिल्ली : तीन साल से लगातार सरकारी नौकरियों की संख्या घट रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय के आधीन कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 से 2017 के बीच नौकरियों के अवसर लगातार कम हुए हैं.
2015 में जहां सरकारी नौकरियों की संख्या 1,13,524 थीं, जो 2017 में 1,00,933 रह गयीं. कार्मिक मंत्रालय ने यह आंकड़ा यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिये एकत्र किया है. इसी तरह, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के अलग-अलग आंकड़ों से पता चलता है कि 2012 में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) में कर्मचारियों की संख्या 16.91 लाख से घटकर 2017 में 15.23 लाख रह गयीं. वहीं, कॉन्ट्रैक्चुअल और अनौपचारिक श्रमिकों की संख्या को बाहर रखा जाये, तो 2017 में सीपीएसई द्वारा कार्यरत लोगों की संख्या 11.31 लाख थी, जो 2016 में 11.85 रह गयीं.
इस तरह अधिकारी पद पर नौकरी लेने वालों की संख्या में 4.5 फीसदी और क्लर्क एवं इससे नीचे के पदों पर नौकरियों की संख्या में आठ फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
हालांकि, इस रिपोर्ट में राज्य सरकार, मंत्रालय व विभाग, वित्तीय संस्थान और केंद्र व राज्यों के आधीन विश्वविद्यालयों को शामिल नहीं किया गया है. यही हाल बैंकिंग क्षेत्र में भी देखने को मिला है. आरबीआइ के मुताबिक, सरकारी बैंकों में भी अधिकारी के पद पर तो नौकरियों के अवसर बढ़े हैं, लेकिन क्लर्क व इससे नीचे नौकरियां घटी हैं.
2015 में 1,13,524 नियुक्तियां हुईं, जो 2017 में घटकर 1,00,933 रह गयीं
बैंक में ऐसे कम और बढ़ीं नौकरियां
श्रेणी 2014-15 2015-16 2016-17
अधिकारी 7,29,964 7,71,064 8,28,594
क्लर्क 3,76,608 3,61,531 3,60,381
कनिष्ठ वर्ग 1,84,970 1,68,339 1,60,916
कुल 12,91,542 13,00,934 13,49,916
केंद्र व रेलवे में ऐसे कम हुईं नौकरियां
वर्ष यूपीएससी एसएससी रेलवे बोर्ड कुल
2016-17 5,735 68,880 26,318 1,00,933
2015-16 6,886 25,138 79,803 1,11,807
2014-15 8,272 58,066 47,186 1,13,524

Next Article

Exit mobile version