जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी और गोलाबारी कर पाकिस्तान ने मंगलवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया . कठुआ जिले में गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कर्मी घायल भी हो गया. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतररष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की.
Advertisement
जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक बीएसएफ कर्मी घायल
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी और गोलाबारी कर पाकिस्तान ने मंगलवार को एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया . कठुआ जिले में गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कर्मी घायल भी हो गया. बीएसएफ के एक […]
उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल का एक कर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने सुंदबानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी गोलीबारी एवं गोलाबारी की. रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब 10 बजे बिना किसी उकसावे के सुंदरबनी सेक्टर में भारी हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.” उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ अब भी जारी है. पाकिस्तान ने पिछले 15 साल में सबसे अधिक 2,936 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन 2018 में किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement