कर्नाटक : कांग्रेस-जेडीएस सरकार से दो विधायकों ने समर्थन वापस लिया

बेंगलुरु : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से दो विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर अपने इस फैसले से अवगत कराया है. अलग-अलग पत्रों में विधायकों ने कहा है कि वे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 4:58 PM

बेंगलुरु : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से दो विधायकों ने मंगलवार को अपना समर्थन वापस ले लिया. एच नागेश (निर्दलीय) और आर शंकर (केपीजेपी) ने राज्यपाल वजुभाईवाला को पत्र लिख कर अपने इस फैसले से अवगत कराया है.

अलग-अलग पत्रों में विधायकों ने कहा है कि वे कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को दिया अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस ले रहे हैं. फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए इन विधायकों ने राज्यपाल से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है. कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस के कुछ विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों के मुंबई के एक होटल में ठहरे होने की खबरों के बीच भाजपा के विधायक अभी हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं.

विधायक आर शंकरनेकहा कि मंगलवारको मकर संक्रांति है, इस दिन हम सरकार में बदलाव चाहते हैं. सरकार कुशल होनी चाहिए, इसलिए मैं कर्नाटक सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहा हूं. इसी तरह निर्दलीय विधायक एच नागेश ने कहा कि गठबंधन सरकार को मेरा समर्थन अच्छा और स्थिर सरकार प्रदान करना था, जो पूरी तरह से विफल रहा. गठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई समझ नहीं है. इसलिए, मैंने भाजपा के साथ स्थिर सरकार स्थापित करने का फैसला किया है.

इस घटनाक्रम के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि दो निर्दलीय विधायकों ने हमारी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने कहा, यदिदो विधायक अपना समर्थन वापस लेते हैं, तो संख्या क्या होगी? मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूं. मैं अपनी ताकत जानता हूं. मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है. पिछले सप्ताह मीडिया में जो कुछ भी हो रहा है, मैं उसका आनंद ले रहा हूं. वहीं, कुमारस्वामी मंत्रिमंडल के कांग्रेस कोटे के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारी सरकार स्थिर है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

कांग्रेस कोटे से ही मंत्रिमंडल में शामिल डिप्टी सीएम जी परमीश्वर ने स्वीकार किया कि दो विधायकों ने हमारी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही कह रहे हैं कि भाजपा हमारे विधायकों को पैसे और सत्ता के जरिये लालच दे रही है, लेकिन सरकार को अस्थिर करने की उनकी कोशिश नाकाम होगी, हमारी सरकार स्थिर है. कांग्रेसपार्टी के ही जमीर अहमद ने कहा कि मुझे पता है, ​​हमारी पार्टी के 4-5 विधायक मुंबई में हैं. अगर, अवैध शिकार की कोशिश की जाती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने यह भी दावा कि हम भाजपा के कुछ विधायकों के संपर्क में हैं. हमने अपने 2-3 विधायकों के साथ बात की थी, जबकि अन्य विधायकों के फोन बंद हैं. मैं आश्वासन दे सकता हूं कि कोई भी विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version