केजरीवाल को ई-मेल भेज बेटी के अपहरण की धमकी देने वाला गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर ई-मेल भेज बेटी के अपहरण की धमकी देने वाले शख्स ने अपने मानसिक रोग के बेहतर उपचार की ओर एक उच्च पदस्थ व्यक्ति का ध्यान खींचने के लिए यह कदम उठाया था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 6:35 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर ई-मेल भेज बेटी के अपहरण की धमकी देने वाले शख्स ने अपने मानसिक रोग के बेहतर उपचार की ओर एक उच्च पदस्थ व्यक्ति का ध्यान खींचने के लिए यह कदम उठाया था. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास राय बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है और दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. वह दिल्ली में पिछले एक साल से अधिक समय से रह रहा था. मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजने के बाद, वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपनी बहन के घर के लिए निकल गया. पुलिस ने उसका पता लगा लिया है और उससे जांच में शामिल होने को कहा है. मंगलवार को पुलिस ने अदालत की अनुमति से राय को गिरफ्तार कर लिया. अदालत की अनुमति की इसलिए जरूरत थी, क्योंकि एफआईआर गैर संज्ञेय अपराध के लिए दर्ज की गयी थी.

आरोपी का यहां सफदरजंग अस्पताल में मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था और डाक्टरों ने उसे फिट घोषित कर दिया था, लेकिन उसे लगा कि उसे बेहतर इलाज सुविधाओं की जरूरत है. अपनी इस समस्या की ओर किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्यालय को ई-मेल भेजा जिसमें कथित रूप से उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी गयी थी.

बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र राय बिहार में किसी विश्वविद्यालय से पत्राचार के जरिये शिक्षा हासिल कर रहा है. पुलिस ने ई-मेल भेजने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किये गये फोन को जब्त कर लिया. मामले में पूछताछ अभी जारी है जिसके पूरा होने के बाद ही अन्य जानकारी मिल पायेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ दिसंबर को एक बेनाम ई-मेल प्राप्त हुआ था जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी जिला पुलिस ने केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा में एक अधिकारी की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version