नयी दिल्ली : हिंदी के प्रख्यात आलोचक नामवर सिंह गंभीर रूप से बीमार होने के बाद अस्पताल में दाखिल कराये गये हैं. बताया जा रहा है कि अपने कमरे में गिर जाने की वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है. उन्हें सफदरगंज ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है. नामवर सिंह को ब्रेन हैमरेज की खबर से साहित्यकार और पत्रकार जगत आहत है. सभी उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : 90 के नामवर : साहित्यिक योगी का जीवन जीते रहे हैं नामवर सिंह
गौरतलब है कि 28 जुलाई, 1926 को बनारस के गांव जीयनपुर ( अब चंदौली ) में पैदा हुए नामवर सिंह को हिंदी के सर्वकालिक बेहतरीन समालोचकों में शुमार किया जाता है. उन्होंने हिंदी साहित्य में काशी विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी की डिग्री हासिल की. बाद में उन्होंने इसी विश्विद्याल में पढ़ाया भी.
बाद में उन्होंने सागर विश्वविद्यालय में अध्यापन का काम किया, लेकिन सबसे लंबे समय तक वो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल में रहे. यहां से सेवा निवृत्त होने के बाद भी वे एमिरिटेस प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाते रहे.