8वीं पास के बाद भी बच्चे नहीं हल कर पा रहे हैं बेसिक गणित

नयी दिल्ली : आठवीं क्लास से पास होकर जो बच्चे निकले हैं उन्हें सामान्य गणित तक हल नहीं कर सकते. एक चौथाई बच्चे तो पढ़ तक नहीं सकते. इसका खुलासा हुआ है प्रथम नाम एनजीओ द्वारा किये गये ऐनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन की रिपोर्ट (एएसईआर) में. रिपोर्ट के अनुसार आठवीं क्लास में पढ़ने वाले 56 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 1:57 PM

नयी दिल्ली : आठवीं क्लास से पास होकर जो बच्चे निकले हैं उन्हें सामान्य गणित तक हल नहीं कर सकते. एक चौथाई बच्चे तो पढ़ तक नहीं सकते. इसका खुलासा हुआ है प्रथम नाम एनजीओ द्वारा किये गये ऐनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन की रिपोर्ट (एएसईआर) में. रिपोर्ट के अनुसार आठवीं क्लास में पढ़ने वाले 56 फीसदी स्टूडेंट्स 3 अंकों की संख्या को एक अंक के नंबर से भाग नहीं दे सकते हैं. वहीं पांचवीं क्लास के 72 फीसदी बच्चे भाग ही नहीं दे सकते हैं, जबकि तीसरी क्लास के 70 प्रतिशत बच्चे घटाना नहीं कर सकते.

2008 में पांचवीं क्लास के 37 फीसदी बच्चे सामान्य गणित कर लेते थे, जबकि आज के समय यह संख्या 28 प्रतिशत से कम है. साल 2016 में यह आकड़ा 26 फीसद रह गया था . देश भर में हर चार में से एक बच्चा पढ़ने की सामान्य स्किल की कमी की वजह से आठवीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दे रहा है. गणित में लड़कियां, लड़कों से काफी पीछे हैं.
इनमें सिर्फ 44 फीसदी लड़कियां ही भाग कर सकती हैं, जबकि लड़कों में यह संख्या 50 फीसदी है. अगर राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु में आंकड़ा उलटा है, जहां लड़कियां लड़कों से अच्छा कर रही हैं. यह सभी आंकड़े देश के 28 विभिन्न राज्यों के 596 जिलों से कलेक्ट किए गए हैं। 3 से 16 साल के आयु वर्ग में 3.5 लाख परिवार और 5.5 लाख बच्चे शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version